औरंगाबाद। चोरी की वारदातें लगातार ज़िले में बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार की रात एक आरोपी को चोरी की नियत से घर में दाखिल हुये 25 वर्षीय प्रमोद कुमार को लोगों ने धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। यह मामला ओबरा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी उमेश राम के घर की है। जहां वह आरोपी चोरी की नियत से दीवार फांदकर घर में दाखिल हो गया जिसकी आहट पाकर घर में मौजूद लोग जाग गये। इसके बाद आरोपी पकड़ा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले की शिकायत दर्ज करवाते हुये उमेश राम ने युवक के खिलाफ कानूनी कार्यवाई की मांग की है। इघर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि आवेदन के आधार पर गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसी सिलसिले में आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
Related Articles
Check Also
Close
-
शिकायत मिलने पर निबंधन रद्द करने की हो सकती है कार्रवाईDecember 11, 2021
-
देसी कट्टा व खोखा के साथ व्यक्ति गिरफ्तारOctober 15, 2022
-
जनता दरबार में चार मामलों का किया गया निपटाराSeptember 3, 2022