
औरंगाबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में दिनांक 02.10.2021 को गांधी जयंती के अवसर पर शुरू किये गये अमृत महोत्सव के तहत विविध कार्यक्रमों के अन्तर्गत रविवार को सदर अस्पताल औरंगाबाद में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, औरंगाबाद के द्वारा वृहत जागरूकता कार्यक्रम चलाकर मानसिक रोगी और मानसिक रोग से विकलांग लोगो को उनके अधिकार, इलाज और सरकार द्वारा चलायी जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में जागरूक किया गया जिससे उपस्थित लोग लाभान्वित हुए। कार्यक्रम में प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता अनिल आशुतोष, महेश प्रसाद सिंह, उप चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार महेंद्र प्रसाद सिंह, विधि छात्र कुणाल रंजन, अर्धविधिक स्वयं सेवक उपेंद्र पाठक, तथा सुरेंद्र कुमार के अलावे अन्य उपस्थित थे। दूसरी तरफ जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रो में विधि छात्र/ छात्राओ, कुणाल रंजन, कुमारी ऋतु, भाष्कर कुमार पाठक, चांदनी कुमारी, और शुशील कुमार के नेतृत्व में 5 टीम अर्धविधिक स्वयंसेवको के साथ लेकर घर- घर जा कर लोगो को जागरूक कर रहें हैं। प्राधिकार के सचिव ने बताया कि कल यानि 11 अक्टूबर को किशोरी सिन्हा कन्या उच्च विद्यालय में बालिका दिवस के अवसर पर बालिकाओं के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने अपील किया है कि ज्यादा से ज्यादा छात्राएं इस आयोजन में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनायें तथा लाभान्वित हों।