
औरंगाबाद। सदर प्रखंड स्थित सत्यचण्डी धाम रायपुरा में जनेश्वर विकास केंद्र प्रखंड इकाई औरंगाबाद की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैैठक की अध्यक्षता पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजेंद्र प्रसाद सिंह ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध ज्योतिर्विद शिव नारायण सिंह, कवि एवं लेखक राम किशोर सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संस्था के केंद्रीय सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने किया। बैठक में उपस्थित लोगों ने आपसी विचार समन्वय किया एवं सत्यचंडी धाम की महिमा, गौरव गरिमा को राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित, प्रचारित करने वास्ते सत्यचंडी महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया।महोत्सव के लिए कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने वास्ते अगला बैठक 24 अक्टूबर को बुलाया गया। जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित सत्यचंडी धाम की महिमा पुराणों में वर्णित है। यहां सती मां का हस्त स्वरूप गिरने की चर्चा अक्सर होती है। यह शोध का विषय है। लोगों ने यह भी कहा कि इस स्थल पर दर्शन मात्र से मनोवांछित मनोकामना की पूर्ति होती है। पर्वत श्रृंखला के तराई के गर्भ गृह में स्थापित माता की प्रतिमा अत्यंत दुर्लभ एवं मनोहारी है। दर्शन मात्र से हृदय में भक्ति के तार झंकृत होने लगते हैं। आज के बैठक में यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि सत्यचंडी धाम को पर्यटन का दर्जा दिया जाए। स्थल के समीप बहने वाली बटाने नदी पर अमौना (सुंदरगंज) एवं रायपुरा गांव के बीच पुल निर्माण के लिए बिहार सरकार से मांग किया जाए। इस दौरान समाजसेवी रामजी सिंह, विवेकानंद सिंह, अरुण सिंह, राजू सिंह, संजय सिंह, जनेश्वर यादव, विनोद मालाकार, सुरेंद्र सिंह, राकेश कुमार, राहुल कुमार, विशाल सिंह, विवेक सिंह, सौरव सिंह, किशन सिंह, सुशील राजपूत, सौरव कुमार सिंह, सत्येंद्र मालाकार, प्रमोद सिंह, कमल सिंह, कमलेश सिंह, अनिल कुमार सिंह, सुदर्शन सिंह, सुमित कुमार, सुदामा सिंह, विजय सिंह, लाल देव प्रसाद, विकास कुमार, सहित अन्य उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन मीडिया प्रभारी सुरेश विद्यार्थी ने किया।