
डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। दाउदनगर के भखरुआं- गया रोड स्थित भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय मेहता के आवास पर बीपीएससी 64 वीं व 65 वीं की सफलता प्राप्त करने वाले होनहार प्रतिभाओं को सम्मान समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर व फीता काटकर किया। इस कार्यक्रम में बीपीएससी 65 वीं की परीक्षा पास कर डीएसपी पद पर चयन होने वाले दिलीप कुमार, बीपीएससी 64 वीं की परीक्षा पास कर प्रखंड विकास पदाधिकारी के पद पर चयनित बलवंत कुमार, सीओ के पद पर चयनित ई. चंदन चौधरी एवं बीडीओ के पद पर चयनित मनोरमा कुमारी को सम्मानित किया गया। जिले के सभी प्रखंडों एवं पंचायतों में तैयारी करने वाले छात्र- छात्रा भी मौजूद रहे, जिन्होंने बीपीएससी उत्तीर्ण चारों लोगों से कई प्रकार के सवाल पूछे और उनका मार्गदर्शन मार्गदर्शन प्राप्त किया। संजय मेहता की अध्यक्षता एवं शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अमरेंद्र कुमार सिंह के संचालन में आयोजित इस समारोह में चारों को अंगवस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। श्री मेहता ने कहा कि इसी तरह हमारे क्षेत्र के बच्चे अच्छी तरह से तैयारी करें और अपने गांव और देश का नाम रौशन करें। दिलीप कुमार ने कहा कि हर एक छोटे -छोटे पहलू पर ध्यान देकर ही हम ऊंचाइयों को छू सकते हैं। कड़ी मेहनत और लगन के साथ अपने माता-पिता के आशीर्वाद से वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं। अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा ही आविष्कार की जननी है। छोटी-छोटी कमियों को दूर कर आप एक अच्छा नागरिक बन सकते हैं। मौके पर पूर्व मुखिया हरी प्रसाद सिंह, शिक्षक ललन प्रसाद, अवधेश मेहता, अमन कुशवाहा, दीनानाथ विश्वकर्मा, परशुराम वर्मा, बसंत बादल, कपिल देव प्रसाद, राम नारायण मेहता, नरेश कुशवाहा, नंदू कुमार, भास्कर विभु, रवि प्रकाश, जितेंद्र कुशवाहा, नितेश कुशवाहा, रोहित कुशवाहा, अरुण कुमार, मोनू कुशवाहा, अतुल कुमार, दीपक कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।