
– डी के यादव
मगध हेडलाइंस: कोंच (गया ) लोग लोगों के सुरक्षा में लगे हैं उन्हीं की बाइक चोरी हो जा रही है जो कहीं न कहीं प्रशासनिक सुस्ती को दर्शाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की रात आँती थाना के चौकीदार बिंदा यादव को रात्रि में ड्यूटी के लिए आँती बाजार में लगाया गया था। रात्रि करीब एक बजे के बाद उनकी बाइक स्प्लेंडर को चोरों ने आराम से चोरी कर फरार हो गए। वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि चौकीदार बिंदा यादव रात्रि 3 बजे तक जागकर आँती बाजार को गस्ती कर रहे थे पर सीसीटीवी जांच अनुसार उनकी बाइक 1 बजकर कुछ मिनट पर दो चोर को ले जाते देखा गया है। जो आँती बाजार में स्थित संतोष मोबाइल दुकान के सीसीटीवी में नजर आ रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि जब रात्रि जग्गा करने वाले चौकीदार की बाइक चोरी हो सकती है तो आम जनता और व्यवसायियों के दुकान भगवान भरोसे ही है। वहीं, आँती थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि बाइक चोरी हुई है। जिसे कैमरा में भी देखा जा रहा है लेकिन चेहरा साफ न आने की वजह से अबतक चोर को नहीं पकड़ा गया है। पुलिस चोर की तलाश में लगी हुई है।