मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। शराब के उपयोग, निर्माण, भंडारण, परिचालन एवं विक्री आदि के विरुद्ध छापेमारी हेतु औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देशन में ज़िले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई छापामारी के दौरान 44 लीटर विदेशी शराब एवं 330 लिटर देशी शराब बरामद किया गया एवं 05 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जिसमें नगर थाना द्वारा 120 लिटर देशी शराब बरामद एवं 01 स्कूटी जब्त किया गया हैं। मुफ्फसिल थाना द्वारा 4.5 लिटर देशी शराब बरामद किया गया एवं 01 बाइक जब्त किया गया हैं तथा काण्ड के 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया हैं। बारून थाना द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। फेसर थाना द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। रफीगंज थाना द्वारा 42.125 लिटर विदेशी शराब एवं 140 लिटर देशी शराब बरामदकिया गया है। गोह थाना द्वारा 03 लिटर देशी शराब बरामद किया गया है। ओबरा थाना द्वारा 56,7 लिटर देशी शराब बरामद एवं 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। हसपुरा थाना 1.875 लिटर विदेशी शराब एवं 01 कार बरामद किया गया हैं। वहीं खुदवा थाना द्वारा 5.4 लिटर देशी शराब बरामद एवं 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया हैं। इन सभी गिरफ्तार व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।