विश्वविद्यालय को मिली स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की स्वीकृति
रोहतास। बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की मिली स्विकृति के साथ ही जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय से जुड़े छात्रों को मास कम्युनिकेशन की डिग्री प्राप्त करना हुआ आसान। आर्थिक रूप से कमजोर एवं पत्रकारिता की चाह रखने वाले छात्र-छात्राएं भी अब पूरे कर पाएंगें अपने सपने। यानि अब आर्थिक हल छात्रों के बल (स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड) के तहत लोन लेने वाले छात्रों को किसी तरह का कोई ब्याज नहीं देना होगा।इस बात की जानकारी देते हुए मास कम्युनिकेशन के विभागाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट्स को अब अपनी पढ़ाई को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की स्विकृति विश्वविद्यालय एवं छात्रों के हक में है। पहले जिन छात्रों को आर्थिक तंगी से मास कम्युनिकेशन में नामांकन नहीं ले पाते थे। अब उन्हें वंचित नहीं रहना पड़ेगा। इस योजना के ज़रिये अब छात्र अपना फीस खुद जमा कर पाएंगे। वहीं आत्मनिर्भर भी बनेंगे। कहा कि इसको लेकर पूर्व में शिक्षा विभाग से मांग की गई थी जो काफ़ी दिन बीतने के बाद असमंजस का विषय बना हुआ था। कब मिलेगी या फिर नहीं मिलेंगी। लेकिन खैर देर आया दुरुस्त आया। शिक्षा मंत्री के द्वारा रविवार को इसकी स्वीकृति मिल चुकी हैं जिससे न सिर्फ छात्रों में हर्ष हैं बल्कि पूरे विश्वविद्यालय के लिए यह बड़ी उपलब्धि है।