कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
औरंगाबाद। ज़िला मुख्यालय के समीप बिहार श्री सिमेट प्लांट में रविवार की अहले सुबह अचानक आग जाने से प्लांट के अंदर काम कर रहे तथा आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद स्थानिय पुलिस भी मौके पर पहुंची गई। इधर प्लांट से उठ रही धूआं एवं आग की लंबी लपटें को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। प्लांट तंत्र भी अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास की। जो काफ़ी मशक्कत के बाद भीषण आग पर काबू पाया गया। बताया जाता है कि अहले सुबह प्लांट के पीछे वाली गोदाम में अचानक आग लग गई। जो धीरे-धीरे बेकाबू हो गयी। इस घटना में प्लांट को अब तक कितना क्षति हुई है इस बात का स्पष्ट आकलन नहीं हैं। मिली जानकारी के मुताबिक प्लांट के मशीनरी को नुकसान नहीं हुआ है लेकिन बैग का गोदाम जलकर नष्ट हो गया है।