डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। बिजली विभाग द्वारा चलाये गये अभियान के दौरान मंगलवार को दाउदनगर शहर में छह बकायेदार बिजली उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा गया। जबकि कुछ लोगों द्वारा ऑन द स्पॉट बिजली बिल जमा किया गया। बिजली विभाग के सहायक विद्युत अभियंता राजीव झा एवं कनीय विद्युत अभियंता प्रमोद कुमार के नेतृत्व में यह अभियान चलाया जा रहा है। बताया गया कि अभियान के दौरान छह बकायेदार बिजली उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा गया है, जबकि 43 हजार रुपया ऑनलाइन बकाया बिजली बिल की वसूली की गयी है। कुछ बिजली उपभोक्ताओं ने 23 हजार रुपया बकाया बिजली बिल ऑन द स्पॉट जमा किया है।