राजनीति

विकास की रफ्तार एवं समाज सेवा की भावना को कभी नहीं होने देंगे कम: सुरेंद्र 

औरंगाबाद। बिहार पंचायत चुनाव के दशवें चरण के होने वाले मतदान को लेकर अब जीते प्रत्याशी हों या फिर हारे, एक बार फिर से कमर कस चुके हैं। इस दौरान वैसे लोग भी प्रत्याशी बनने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं, जो गांव की सरकार के विकास से संतुष्ट नहीं हैं और उनमें कुछ कर दिखाने का जज्बा है। इसी सिलसिले में कुटुंबा प्रखंड से जन अधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव व पूर्व मुखिया ई. सुरेंद्र यादव ने सम्हारणालय स्थित एसडीओं कार्यालय में मंगलवार को जिला परिषद से नामांकन पत्र दाखिल किया है। इस दौरान उनके सैकड़ों समर्थकों ने उन्हें फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया और जीत की अग्रिम बधाई दी। इस मौके पर प्रत्याशी ने कहा कि गांव की विकास एवं जन सेवा करना हमारा उदेश्य है। मेरा लक्ष्य शिक्षित, स्वास्थ और सशक्त समाज का निर्माण करना है जिसके लिए हम हमेशा से प्रयासरत रहे हैं। उन्होंने अपने पक्ष में मतदाताओं से प्यार, आशीर्वाद एवं सहयोग बनाए रखने का अपील की है। कहा कि राजनीतिक जीवन के शुरुआत से हमने विकास कार्यों को ही प्राथमिकता दी है और आगे भी देंगे। विकास की रफ्तार एवं समाज सेवा की भावना को कभी कम नहीं होने देंगे। विकास का दावा करते हुये कहा कि आप हमारी हाथों को मजबूत करें। हम आपके मूल भूत सुविधाओं को उपलब्ध कराऊंगा। जनता के हक और हकूक के लिए हमेशा संघर्ष करता रहूंगा। मेरा उदेश्य राजनिति करना नहीं है बल्कि जनता और समाज की सेवा करना है। आपके बीच में नेता नही बल्कि आप सबों की सुख दुःख की साथी बनुंगीं। एक बार मौका मिला तो पूरा क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी। हमें जात नहीं जमात चाहीए, हर वर्ग का साथ चाहीए। प्रत्यशी ने ग्रामीणों को भरोसा दिया की आपकी हर समस्याओं का समाधान करूंगा। महिला किसान गरीब एवं मजदूर समूहों के उत्थान के लिए बैंक से आर्थिक मदद दिलाने के लिए हर संभव मदद करेंगे। इस दौरान जन अधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव सह पूर्व मुखिया संदीप सिंह समदर्शी, निवर्तमान मुखिया संजय यादव, प्रदेश सचिव उमेश यादव, जाप नेता चुन्नू यादव, रामजन्म यादव सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer