
औरंगाबाद। देव प्रखंड से निर्वतमान जिला पार्षद शशि भूषण शर्मा ने दशवें चरण के होने वाले चुनाव में एक बार फिर नामांकन पत्र दाखिल किया है। इस दौरान उनके सैकड़ों समर्थकों ने फूल माला पहनाकर पक्ष में जीत की नारे लगाए और बधाई दी है। वहीं प्रत्याशी ने जनता से प्यार, सहयोग एवं पक्ष में मतदान के लिए अपील की है। कहा कि जनहित से बड़ा कोई सेवा नहीं होता है। देश के विकास में गांव के सरकार की अहम भूमिका होती है। यदि गांव की स्थिति मजबूत होगी तभी देश मजबूत होगा। कहा कि हम गांव के विकास के लिए कृत संकल्पित हैं। यहां की बुनियादी सुविधाओं की आपूर्ति करना हमारा लक्ष्य ही नहीं बल्कि कर्तव्य भी हैं। हमने विकास किया है और विकास को ही प्राथमिकता देंगे। कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक होती हैं और प्रतिनिधि सेवक होता हैं। जनतंत्र में सभी को अपने मत की अहमियत समझना चाहिए। एक मजबूत लोकतंत्र के लिए युवाओं को शत-प्रतिशत मतदान करना चाहिए। लोकतंत्र की खूबसूरती इसी में है। हर मतदाता को अपने मत की अहमियत समझे। एक मत पूरे लोकतंत्र को मजबूत बनाता है।