औरंगाबाद। दाउदनगर प्रखंड स्थित विश्वरत्न इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय दाउदनगर द्वारा इंटरमीडिएट सत्र 2020- 22 सेंटअप परीक्षा सुचारूपूर्वक क्रियान्वित हो रही है। प्राचार्या पुष्पा कुमारी ने बताया कि सभी विद्यार्थियों को इस परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है। परीक्षा से वंचित रहने पर उनका प्रवेश पत्र मुहैया नहीं कराया जाएगा और वह फाइनल परीक्षा से वंचित भी हो सकती हैं। यह भी कहा कि सभी विद्यार्थियों का डमी एडमिट कार्ड आ चुका है। किसी तरह के त्रुटि होने पर वे उसका सुधार करा सकती हैं। परीक्षा संचालन में परीक्षा नियंत्रक जेपी सिंह, रंजन कुमार, अमृता कुमारी, रीना कुमारी की भूमिका सराहनीय रही।
Check Also
Close
-
कर्मियों के अभाव में चल रहा है अंचल कार्यालयMarch 27, 2022
-
आग से एक घर जलकर राख, दो मवेशी झुलसेOctober 25, 2022
-
25 लीटर महुआ शराब के साथ बाइक सवार गिरफ्तारApril 27, 2022