
– मिथिलेश कुमार –
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। जिला मत्स्य विभाग के द्वारा कुटुंबा अंचल के अबंदोबस्त जलकरों के अल्पकालीन बंदोबस्ती की जाएगी. इस मामले में जानकारी देते हुए कुटुंबा प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में अवस्थित मत्स्य जलकरों की बंदोबस्ती सीमित एवं खुली डाक से जिला मत्स्य पदाधिकारी औरंगाबाद की उपस्थिति में समय ग्यारह बजे पूर्वाह्न से तीन बजे अपराह्न तक जिला मत्स्य पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में की जाएगी. सीमित डाक के लिए 10 अक्टूबर 2023 तथा खुली डाक के लिए 12, 13, 19, 20, 27 एवं 28 अक्टूबर 2023 की तिथि निर्धारित की गई है. जलकरों की बंदोबस्ती के पूर्व डाक में भाग लेने वाले प्रत्येक डाक वक्ता को प्रतिभूति राशि के रूप में सुरक्षित जमा की पूरी राशि जमा करनी होगी, जो डाक समाप्ति के पश्चात उच्चतम डाक वक्ता की प्रतिभूति राशि डाक की राशि में समायोजित कर ली जाएगी एवं अन्य असफल डाक वक्ताओं की प्रतिभूति राशि लौटा दी जाएगी. निवास के संबंध में किसी प्रकार की गलत सूचना दिए जाने पर बिना किसी कारण पृच्छा बंदोबस्ती रद्द किए जाने का अधिकार अधोहस्ताक्षरी को सुरक्षित होगा।