– रामविनय सिंह –
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. शहर के निचले हिस्से के घरों में पानी प्रवेश कर गया है. बारिश के कारण शहर समेत ग्रामीण इलाके में जगह-जगह जलजमाव से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. मुख्य सड़क समेत कई मोहल्लों में सड़को पर डेढ़ से दो फीट पानी का जमावड़ा हो चुका है. लोगों को अपने घरों से निकलना मुहाल बना हुआ है. ऐसे गोह के जमुआइन गांव में कई घरों में पानी घुस गया है जिसमें बिगन चोधरी ने बताया कि एक तरफ लगातार बारिश हो रही तो वहीं दूसरी तरफ जल निकासी का कोई प्रबंध नही है जिसके कारण हमलोगों को घर मे रहना मुश्किल हो गया है जिसको लेकर कई बार सीओ से समस्या की निजात को लेकर आवेदन दी गई लेकिन समस्या का समाधान नही किया गया है जिसके कारण समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है. इधर गोह मुख्य पथ पर सड़क झील सा नजारा बना हुआ है. वहीं हमीदनगर गोह पथ की बात की जाए तो बिलारू नाला पर लगभग दो फिट उपर पानी का बहाव हो रहा हैं जिससे इस रास्ते से लोगों का आना – जाना बंद हो गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ अजनबी लोग गोह से आते है तो उन्हें नाला के उसी छोर से वापस लौटना पड़ता है. प्रत्येक वर्ष बरसात के मौसम में यही स्थिति बन जाती है. वही किसानों ने बताया कि इस क्षेत्र में रोपे गए धान की फसल लगभग पिछले सप्ताह से पानी मे डूबा हुआ है जिसके कारण किसानों को धान की फसल खराब होने की संभावना बनी हुई हैं. ग्रामीण जनेश्वर यादव, विनय यादव, कमलेश यादव, रियाज अंसारी, कुंदन यादव ने कहा कि उपहारा थाना क्षेत्र के लगभग सैकड़ों बीघे में लगे धान की फसल जलमग्न हो चुकी है. अगर इसी तरह से जलस्तर बढ़ता रहा तो बहुत जल्द गांव में भी पुनपुन नदी द्वारा बाढ़ आ सकता है।