विविध

महोत्सव के समापन पर कवि सम्मेलन व दीप यज्ञ का हुआ आयोजन

मगध हेडलाइंस: जम्ह़ोर (औरंगाबाद ) सदर प्रखंड स्थित जम्होर थानांतर्गत पुनपुन बटाने के संगम के तट पर अवस्थित विष्णु धाम मंदिर के प्रांगण में विष्णु धाम महोत्सव 2022 धूमधाम से मनाई गई। आयोजन के दूसरे दिन संध्या समय में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के क्रम में राम प्रसाद सिन्हा कन्या विद्यालय सिरिश के विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति से मनमोहक छटा बिखेर दी। उनके प्रस्तुति को देखकर दर्शक दीर्घा भाव विभोर हो गया। चाहे गायकी हो, नृत्य प्रतियोगिता हो या फिर नुक्कड़ नाटक सभी विधाओं में बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी। शिक्षक मृत्युंजय शर्मा एवं नरेश शर्मा के नेतृत्व में विद्यालय के छात्रों ने कार्यक्रम पेश किया। संध्या में कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता समकालीन जवाबदेही के प्रधान संपादक डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा ने किया। जबकि संचालन डॉक्टर हेरम्ब मिश्रा एवं मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि शंकर कैमूरी उपस्थित थे। कवि सम्मेलन में शिरकत करने वाले विद्या वैभव भारद्वाज पलामू झारखंड, कंकड़बाग पटना के कुंदन कुमार, सीतामढ़ी के प्रीति सुमन, पटना के रमेश दूधू, औरंगाबाद के धनंजय जयपुरी, विनय मामूली बुद्धि, यूसुफ जमील, इकबाल अख्तर दिल, नागेंद्र केसरी, करिश्मा सिंह, अनिल अनल,श्री राम राय, थे। कवि सम्मेलन के प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि कवि सम्मेलन के आयोजन से साहित्यिक गतिविधियों में बढ़ोतरी होती है। सम्मान समारोह में दैनिक जागरण के पत्रकार सुरेंद्र वैद्य को सम्मानित किया गया। विचार गोष्ठी में प्रेर्मेंद्र मिश्रा ने अपने वक्तव्य में कहा कि औरंगाबाद जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। पर्यटन के दृष्टिकोण से विष्णु धाम सर्वाधिक उपयुक्त जगह है। समापन के अवसर पर दीप यज्ञ का आयोजन किया गया। गायत्री शक्तिपीठ जम्होर के नेतृत्व में महिला मंडल ने दीप यज्ञ में हिस्सा लिया एवं विष्णु धाम महोत्सव के माध्यम से विश्व शांति की कामना की नवनीत कुमार, राम ध्यान प्रसाद, अनीता देवी, माया दुबे ने दीप यज्ञ में प्रमुख भूमिका निभाई। समापन के अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने महोत्सव के सफल आयोजन पर न्यास समिति एवं आयोजन समिति के सदस्यों को बधाई दी। भोपतपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि डॉ कमलेश सिंह ने विष्णु धाम महोत्सव के सफल आयोजन पर कहा कि इसके माध्यम से सामाजिक सद्भाव एवं आपसी भाईचारा का विकास होता है। मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप कुमार सिंह, पूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता, सिद्धेश्वर विद्यार्थी, कोषाध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह, व्यवस्थापक अनिल अग्रवाल, पवन कुमार सिंह राजेंद्र सिंह, जगदीश सिंह, अधिवक्ता कमलेश सिंह,नंदजी यादव, सुशील उर्फ छोटे सिंह, युगेश्वर मेहता, विजय जायसवाल, मधुसूदन त्रिवेदी सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer