जीवन बचाना है तो नदियों को रखना होगा स्वच्छ
जम्होर (औरंगाबाद) सदर प्रखंड स्थित ग्राम पंचायत जम्होर के पुनपुन बटाने संगम के तट पर लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत संचालित कार्यक्रम नमामि गंगे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संगम तट पर उपस्थित सभी लोगों ने सुचारू पूर्वक सफाई की। संगम के तट पर दीप प्रज्वलित कर पुनपुन आरती गाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी औरंगाबाद नवीन शर्मा ने किया। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में जिला सलाहकार रौशन कुमार, प्रखंड समन्वयक स्मृति सिन्हा ने अपने संबोधन के क्रम में कहा कि आज यदि जीवन को बचाना है तो नदियों को स्वच्छ रखना होगा। जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को मूर्त स्वरूप प्रदान करना होगा। जल ही जीवन है मूल मंत्र को अपनाकर प्रकृति की सुरक्षा के लिए कृत संकल्पित होना होगा। उपस्थित ग्रामीणों ने कार्यक्रम पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में स्वच्छता स्वस्थ रहने का सबसे प्रमुख मानक है। इस कार्यक्रम में प्रदीप कुमार सिंह, राजू प्रसाद गुप्ता, पंकज कुमार, संजीव कुमार, मो. इशरत अली, रतन कुमार,आनंदी गुप्ता, नवल शर्मा, मुकेश कुमार, धीरज पासवान, राहुल चौधरी, संतोष कुमार, राणा सुनील,पीकू सिंह, नवनीत कुमार, नंदजी यादव, अनुज कुमार, गोलू कुमार, कुंदन पाठक सहित अन्य उपस्थित थे।