– डी के यादव
बाल बाल बचे लोग, ग्रामीणों के सहयोग से निजी क्लीनिक में कराया गया भर्ती
मगध हेडलाइन्स कोंच (गया)। प्रखंड के काबर पंचायत अंतर्गत काबर मोड़ के समीप ऑटो पलटने से चालक सहित तीन लोग जख्मी हो गए जिन्हें ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें एक नीजि क्लीनिक में इलाज़ के लिए भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कोंच बाजार से मार्केटिंग कर बक्सा आदि खरीदकर डीहुरी गांव से एक ही परिवार के लोग लौट रहे थे तभी उस जगह पर ऑटो पलटने से डीलर जसवंत पासवान की पत्नी व पुत्र समेत ऑटो चालक घायल हो गया जिसमें मुन्नी देवी 40 वर्ष, दशरथ कुमार 12 वर्ष एवं चालक शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय नीजि क्लीनिक में कराया गया। कोंच दक्षिणी जिला परिषद सदस्या रेणु कुमारी ने जाकर घायल लोगों से मुलाकात की और बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर से आग्रह की।