– महताब अंसारी
कोंच (गया) कोंच थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर बाजार में देर रात एक मील में दीवार तोड़कर चोरी की घटना का अंजाम दिया गया जिसमें एक नया बैटरी, 70 किलो तेल सहित अन्य सामान लेकर चोर फरार हो गए। जानकारी देते हुए रामाश्रय प्रसाद मिल मालिक ने बताया की मेरा गांव कोंच थाना क्षेत्र के बुलु बिगहा है और इसमाइलपुर में भी अपना जमीन में दुकान है जिसे खोलने के लिए सोमवार की सुबह जब दुकान पर आया तो देखा की ऊपर से करकट और दीवार तोड़कर चोर अंदर घुसे हैं और एक बैटरी, 70 किलो तेल सहित कई सामान लेकर चंपत हो गए हैं। उन्होंने बताया कि मैं एक गरीब परिवार से हूं मिल के द्वारा दाल दरना, तेल पेरना, गेहूं पिसाई आदि का काम करता हूँ जिससे जीविकोपार्जन होता है और यह मेरे दुकान में दूसरी घटना है। घटना की जानकारी कोंच थाना को दे दी गई है।