मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। संदिग्ध परिस्थितियों में पंचायत समिति सदस्य के 19 वर्षीय पुत्र के मौत का मामला सामने आया है। मामला रफीगंज प्रखंड अंतर्गत दुगुल पंचायत के शिमला गांव की हैं। युवक की पहचान उस पंचायत समिति सदस्य शांति देवी के पुत्र पप्पू कुमार चौधरी के रूप में हुई है। इसके बाद आक्रोशित परिजनों एवं स्थानीय लोगों ने शव को कासमा – मदनपुर पथ पर रखकर शिमला मोड़ को जाम कर दिया जिससे आवागमन प्रभावित हो गया। आक्रोशितों ने घंटों सड़क जाम कर अपराधियों की गिरफ्तारी और मुआवजा की मांग पर अड़े रहे। घटना की सूचना पर पहुंचे सर्किल इंस्पेक्टर एमके चौधरी, कासमा थानाध्यक्ष मनेष कुमार, सलैया थाना के एस आई दयाशंकर चौधरी, एएसआई अमोद कुमार ने आक्रोशितों को अपने स्तर से काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान घटना को लेकर युवक के सुदामा चौधरी ने बताया कि रविवार की शाम साहोकर्मा गांव से डेकोरेशन का काम कर वह घर वापास लौटा था। इसके बाद खाना खाकर नए मकान में सोने के लिए चला गया। लेकिन सुबह जब बंद कमरे को खुलवाने गए तो अंदर से दरवाजा नहीं खोला। लेकिन किसी तरह जब उस कमरे में दाखिल हुआ तो बेटे को मृत पाया। इस दौरान बेटे के गले में निशान पाया गया है। तत्पश्चात घटना स्थल पर लोजपा के प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार सिंह, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार बर्मा, दुगुल पंचायत मुखिया नरेंद्र मिश्रा, बलार पंचायत मुखिया अरुण पासवान, सरपंच विनय सिंह, अभाविप के शुभम सिंह, समीम अहमद पहुंचे और परिजनों को काफी समझाया- बुझाया। वहीं मौके पर इंस्पेक्टर के आश्वासन के बाद क़रीब तीन घंटे बाद जाम को हटाया गया। सर्किल इंस्पेक्टर ने कहा कि घटना की जांच की जाएंगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। प्रमोद सिंह ने कहा कि शव देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई है। उन्होंने पुलिस – प्रशासन से दोषियों के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई करने की मांग किया। साथ ही यथाशीघ्र कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
Related Articles
Check Also
Close
-
आपसी विवाद में हुई थी मारपीट आठ गिरफ्तारApril 14, 2023
-
जिउतिया स्नान के दौरान पानी में डूबने से आठ बच्चों की हुई मौत, एक इलाजरतSeptember 25, 2024