– संजीव कुमार –
मगध हेडलाइंस : मदनपुर ( औरंगाबाद ) प्रखंड के सलैया थाना क्षेत्र के पिरवां पंचायत के पोवाय गांव के एक किशोर की मौत कुआं मे डूबने से हो गयी है। उक्त घटना पानी भरने के दौरान रविवार की संध्या पैर फिसलने से कुआं गिरने से हुई है। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद में भेज दिया है। मृतक किशोर की पहचान पोवाय निवासी नरेश भुईयां के 17 वर्षीय पुत्र कालेज कुमार रुप में की गई है। बताया जाता है कि मृतक बधार में बकरी चराने गया था। प्यास लगने पर उसने एक कुआं पर पानी भरने गया जहां उसका पैर फिसलने के कारण कुआं में गिर गया जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक कॉलेज कुमार रविवार की दोपहर में बकरी चराने घर से निकला था।जब वह रात्रि तक घर नहीं पहुंचा तो परिजन खोजबीन में लग गए। पता चला तब जब मृतक का खैनी का चिनौटी कुआं में छहलाया हुआ था, तब परिजन को शंका हुआ। उसे कुआं में तहकीकात किया तो कॉलेज कुमार कुआं में गिरा हुआ पाया गया। जब उसे कुआं से बाहर निकाला गया तो वो मृत पाया गया। इसकी सूचना सोमवार की सुबह सलैया थाना के पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा, एएसआई दयाशंकर चौबे दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया करने के बाद सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया।मृतक के मां मोहरनिया देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। वह बेहोश हो जा रही है और अपने बेटे को खोज रही है। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल छाया हुआ है।