विविध

संत जेवियर्स हाई स्कूल अंबा में विज्ञान व कला प्रदर्शनी का आयोजन

विद्यालय प्रबंधन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है - आकाश  

– मिथिलेश कुमार –

मगध हेडलाइंस: अंबा औरंगाबाद। संत जेवियर्स हाई अंबा में चार दिवसीय विज्ञान और कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी के अंतिम दिन रविवार को साथ विद्यालय के अर्द्ध वार्षिक परीक्षा के परिणाम के लिए अभिभावक – शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया था। प्रदर्शनी के दौरान बच्चों ने विज्ञान की जानकारी और कलात्मक अभिव्यक्ति को अभिभावकों के सामने प्रदर्शित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के शैक्षिक समन्वयक आकाश श्रीवास्तव और निदेशक मंडल के सदस्य विनय कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कार्यक्रम में बच्चों ने अपने विभिन्न प्रोजेक्टों, मॉडलों के जरिए वैज्ञानिक विचारों को प्रदर्शित किया साथ ही अपनी कलात्मक अभिव्यक्ति से अभिभावकों को रूबरू कराया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण दसवीं कक्षा के छात्रों द्वारा तैयार किया गया तारामंडल था। जो लोगों को अंतरिक्ष की सैर पर लेकर जानें के लिए पर्याप्त था। वहीं वर्ग दसवीं के ही एक छात्रा आयुषी कुमारी के द्वारा बनाया हुआ फोटोबुथ आकर्षण दुसरा तथा प्री प्राइमरी और प्राइमरी कक्षा के छात्रों के द्वारा तैयार आर्ट गैलरी आकर्षण का तीसरा केंद्र था।

विभिन्न वर्गों के बच्चों ने अनेक प्रकार के मॉडल जैसे सोलर सिस्टम, मानव हृदय, स्मार्ट सिटी, पावर प्लांट, ग्रीन सिटी, अम्बा मॉडल, पार्लियामेंट मॉडल, अयोध्या का श्री राम मन्दिर मॉडल, मानव कंकाल तंत्र इत्यादि प्रोजेक्ट तैयार किया था। विद्यालय के बच्चों द्वारा कुल सौ से ज्यादा प्रोजेक्ट और मॉडल का यह दृश्य अत्यन्त ही आकर्षक और शानदार था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सितयोग इंटरनेशनल स्कूल, औरंगाबाद के प्रधानाध्यापक प्रशांत वर्मा ने कहा कि पुरे औरंगाबाद जिले में मैंने ऐसा विज्ञान और कला प्रदर्शनी का आयोजन नहीं देखा। यह बहुत ही शानदार है। तारामंडल के मॉडल ने अंतरिक्ष की सैर का एक अलग रोमांच पैदा किया है। एकेडमिक कोऑर्डिनेटर आकाश श्रीवास्तव ने कहा कि हमारा विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों में विज्ञान और कला के तरफ़ रुचि बढ़ती है जिससे वे भविष्य के लिए नई सोच के साथ तैयार होते हैं। निदेशक मंडल के सदस्य विनय कुमार गुप्ता ने कहा कि इस सफ़ल आयोजन के लिए हम शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हैं। कार्यक्रम के सफल आयोजन में शिक्षक अभिषेक दर्जी (प्राइमरी कोऑर्डिनेटर) , स्टेला शा (प्री प्राइमरी कोर्डिनेटर), नीरज कुमार, सुदीप घोष, उज्ज्वल वर्मा, पारो राय, कल्पना कुमारी, अंजीला राय, शकुंतला तमांग, कोमल कुमारी, सुरुचि सिन्हा, उत्तम जाना, अनीश मिश्रा, तरुन लाल, कंचन महतो, अमिषा कुमारी, प्रियंका पांडेय, सरिता कुमारी, आशीष दर्जी, विकाश कुमार, अभिजीत सावंत, प्रकाश कुमार, सेवेस्टियन मल्लिक, सौरव कुमार अहम भूमिका रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer