मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद । लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त संपन्न कराने को लेकर नक्सलियों और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत औरंगाबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम ने आज संवाददाता सम्मेलन में बताया कि साइबर पुलिस एवं डीआईओ की टीम की संयुक्त छापेमारी के दौरान देसी राइफल और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया आरोपित माली थाना क्षेत्र के धमनी सिमरी गांव निवासी विजेन्द्र मेहता है। इसके पास से 315 बोर की एक देसी रायफल, सात जिंदा कारतूस, तीन खोखा एवं मोबाइल फोन बरामद किया गया है। श्रीमती मेश्राम ने बताया कि बरामद किए गए हथियारों का इस्तेमाल लोकसभा चुनाव के दौरान किए जाने की संभावना थी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे जिले में नक्सलियों और अपराधियों की धर – पकड़ के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की मदद से औरंगाबाद पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इस कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार, परि.पु.अ.नि. नेहा रंजन, साइबर थाना के टेक्निकल टीम, सिपाही, रोहित कुमार, अनामिका कुमारी, डीआईओ टीम एवं माली थाना के पुलिसकर्मी शामिल हैं।
Related Articles
Check Also
Close
-
न्यायलय की अवमानना पर शॉकोज किये गए थानाध्यक्षAugust 28, 2023
-
सड़क दुर्घटना में घायल को मिला पांच लाख का मुआवजाMarch 15, 2023