
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। हथियार का भय दिखाकर एक युवक के साथ मारपीट व अपहरण के आरोप में छह आरोपियों को कासमा थाना की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान थाना क्षेत्र के चिरैला गांव निवासी गोलू सिंह, लोहरा गांव निवासी अनुज कुमार सिंह, अमर कुमार, लोहरा बाबू बिगहा गांव निवासी सौरभ कुमार सिंह उर्फ गोलू सिंह, सलैया थाना क्षेत्र के फुलेल बिगहा निवासी रितेश सिंह एवं गया ज़िले के गुरारू थाना क्षेत्र के राहुल कुमार के रूप में की गई है। अपराधकर्मी गोलू सिंह के विरूद्ध कासमा एवं गया ज़िले के गरूआ थाना में हत्या के प्रयास एवं आर्म्स एक्ट के कांड दर्ज है। इनके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार, दो जिंदा कारतूस, दो बाइक एवं मोबाईल फोन बरामद किया गया है। जानकारीे के अनुसार अपकी गांव निवासी बंटी कुमार एवं धनंजय कुमार थाना क्षेत्र के खैरा फिरोज में हो रहे यज्ञ में पूजा अर्चना के लिए जा रहे थे तभी आरोपित गोलू सिंह अपने अन्य पांच साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और बंटी पर पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाकर मारपीट, हथियार का भय दिखाकर हत्या की धमकी और अपहरण का प्रयास किया जिन्हें मौके पर यज्ञ पूजा समिति के सदस्यों ने पकड़ लिया और मामले की सूचना पुलिस को दी जिसके अलोक में थानाध्यक्ष इमरान आलम दल बल के साथ पहुंचे और सभी आरोपीयों को हिरासत में ले लिया। प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुऐ सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी -02 अमित कुमार ने बताया कि एक युवक पर पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगा कर गाली गलौज मारपीट , हत्या की धमकी व अपहरण मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पूछ-ताछ में पकड़े गए आरोपित गोलू सिंह के निशानदेही पर खैरा फिरोज गांव के निकट सड़क किनारे झाड़ी में छुपाकर रखे घटना में प्रयुक्त हथियार एवं दो जिंदा कारतूस के साथ दो बाइक एवं मोबाईल फोन बरामद किया गया है। उन्होने बताया कि संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई के उपरांत सभी को जेल भेज दिया गया।