
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। उद्योग के नाम पर फ्रॉड करने वाले एक गिरोह का साइबर पुलिस ने पर्दाफाश किया है। साथ ही उस गिरोह के एक शातिर बदमाश को भी पुलिस ने बिहार के नालंदा ज़िला से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए बदमाश की पहचान नालंदा जिले के चंडी गांव निवासी राहुल रंजन भारती हैं। यह औरंगाबाद गया एवं दरभंगा में संदिग्ध पाया गया है। दरअसल मामला औरंगाबाद ज़िले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत की हैं। जहां के ज्योति कुमारी से उद्योग के नाम पर उनके बैंक खाते से 63050 रूपये ऑनलाइन फ्रॉड कर लिया गया था जिसकी शिकायत उन्होंने साइबर थाना औरंगाबाद में की थी। कांड के तकनिकी अनुसंधान के क्रम में पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक सह साइबर थानाध्यक्ष डॉ. अनु कुमारी के नेतृत्व में एक विषेश टीम का गठन किया गया जिसमें तकनिकी अनुसंधान के आधार पर साइबर पुलिस एवं डीआइयू की टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई जिसमें अप्राथमिकी अभियुक्त को नालंदा से पकड़ा गया। मामले की जानकारी देते हुऐ पुलिस उपाधीक्षक सह साइबर थानाध्यक्ष डॉ. अनु कुमारी ने बताया कि उद्योग के नाम पर फ्रॉड करने वाले एक अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। इसका अपराधिक इतिहास रहा है जिसके विरूद्ध औरंगाबाद गया एवं दरभंगा ज़िले में साइबर फ्रॉड का मामला दर्ज हैं। इसके पास से एक मोबाईल फोन, दो सिम कार्ड, पीएनबी और एसबीआई का डेबिट कार्ड बरामद किया गया है। संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई के उपरांत आरोपित को जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में पु.नि. अशोक कुमार, परिक्ष्यमान पुअनि नेहा कुमारी, साइबर थाना की टेक्निकल एवं डीआईयू के टीम शामिल थीं।




