– डीके यादव
गया। कोंच थाना क्षेत्र के कोंच डिह से कोंच पुलिस ने शराब पीकर उत्पात मचाने के मामले में 6 शराबियों को पकड़कर जेल भेज दिया गया। जानकारी देते हुए कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि शराब पीकर कोंच डिह में 6 लोग उत्पात मचा रहे थे जिन्हें सूचना के आलोक में पुलिस बलों के द्वारा मौके पर से 6 लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं स्वास्थ जांच में शराब पीने की पुष्टि की गयी जिनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। जेल भेजे गए लोगों में पवन शर्मा उर्फ सत्येंद्र सिंह, संतोष दास, संजीत दास, रंजीत पासवान सभी ग्राम कोंच डीह तथा गिरजा पासवान ग्राम कोसडीहरा (गोह), राजदेव मांझी साकिन बुनियादगंज (गया) के लोग शामिल हैं। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि इस जद में जो भी पकड़े जाएंगे। उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।