विविध

प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को विधायक ने किया पुरस्कृत

औरंगाबाद। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सदर प्रखंड के किशोर नाट्य परिषद कर्मा भगवान द्वारा स्वच्छता के त्योहार दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं छठ महापर्व पर्व के उपलक्ष्य में अंजन कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम आयोजित की गयी जिसका संचालन सुदर्शन प्रसाद ने किया। वहीं इस विशेष मैके पर उद्घाटन मुख्य अतिथी सदर विधायक आनंद शंकर सिंह एवं जिला अस्पताल के शल्य चिकित्सक डॉ. जन्मेजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया। वहीं उपस्थित सैकड़ों दर्शकों को संबोधित करते हुए उन्होंने नाटक एवं पुस्तकालय के महत्व पर प्रकाश डाला। वहीं इस मौके पर बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, गायन कार्यक्रम, दो एकांकी तीन बुद्धिमान मित्र एवं चतुरी नामक एकांकी मंचन किया गया जिसमें मुख्य अतिथियों ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि रमेश साव, पैक्स अध्यक्ष राजू यादव, गणेश शर्मा, आदित्य यादव, मनोज कुमार, रामराज, एवं दर्जनों गणमान्य व्यक्तियों ने अपने अपने विचार रखें। वहीं इस दौरान आयोजन में संस्था के सचिव रवि ठाकुर, उप सचिव राहुल शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रदीप मेहता, उपकोषाध्यक्ष राहुल ठाकुर, संयोजक अरविंद प्रसाद गुप्ता, मार्गदर्शक, सुदामा सिंह, राजू ठाकुर, बिरंजन, साजन ठाकुर, मिथिलेश सिंह, पंकज मेहता, राम कुमार मेहता, शिवकुमार मेहता, रावण, विशाल, अमन, भोला, प्रेम,संतोष, सच्चिदानंद, अरविंद ठाकुर, अखिलेश सिंह, रवि रंजन, प्रवीण, पंकु, मनीष, छोटू शर्मा, अमित कुमार, अविनाश शर्मा, चंदन, बैकुंठ, अनिल साव, रंजीत, अमरेन्द्र, विपुल, संतोष ठाकुर, शशिकांत ठाकुर, शुशील, दीपक, धर्मेन्द्र, शशिभूषण, अशोक सहित अन्य सदस्यों की सक्रिय भागीदारी रही।

 

Related Articles

2 Comments

  1. Pingback: 토렌트

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please remove ad blocer