
डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। कुर्मी विकास समिति का अनुमंडल स्तरीय 46 वां प्रोत्साहन पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन बेलाढ़ी गांव में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद अमनौर विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू पटेल, पूर्व विधायक वशिष्ठ सिंह समेत अन्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में जदयू के प्रदेश महासचिव कामाख्या नारायण सिंह, कार्यालय प्रभारी पटना मृत्युंजय कुमार सिंह, चन्द्रेश पटेल, सेवा संघ के युवा प्रदेश अध्यक्ष अभय पटेल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे. इस समारोह में मैट्रिक, इंटर, स्नातक, स्नातकोत्तर एवं सभी परीक्षाओं में प्रथम श्रेणी लाने वाले छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया गया। समाज के करीब ढाई सौ छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता संघ के अनुमंडल अध्यक्ष दीपक सिंह एवं संचालन संजय पटेल ने किया। अतिथियों का स्वागत सचिव काशीनाथ सिंह समेत अन्य सदस्यों ने किया। मौके पर अरुण कुमार सिंह ,पूर्व मुखिया भगवान सिंह, सरजू सिंह, विनय पटेल, मधु सिंह, विद्यानंद सिंह, उमेश कुमार सिंह, सुमित्रानंदन पंत, डॉ विपिन कुमार, राजेंद्र सिंह, रघुनाथ सिंह, शिव बचन सिंह ,अमरेश पटेल, बिरजा सिंह, बबन सिंह, वामदेव सिंह, आशुतोष पटेल, सत्यदेव सिंह, नागेंद्र सिंह, संत कुमार, राजेश कुमार, राजेंद्र सिंह, उदय कुमार समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।