औरंगाबाद। शहर में चोरों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। इन दिनों पुलिस सुस्त तो चोर चुस्त हो गए है। बस मौक़ा मिलते ही हाथ साफ कर ले रहे हैं। इसी सिलसिले में शुक्रवार को झपटमार चोरों ने ब्लांक मोड़ से एक महिला से 40 हज़ार रुपये छीनकर फरार हो गए। वारदात की सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह मामला नगर थाना क्षेत्र का है, जहां जनकोप गांव निवासी ललिता देवी से उच्चकों ने झपटा मारकर 40 हजार रुपये छीन फरार हो गये। इस बात की शिकायत महिला ने लिखित आवेदन देकर नगर थाना में की है। थानाध्यक्ष अंजनी कुमार ने बताया कि किसी कार्य लेकर ललिता देवी 40 हज़ार रुपये पर्स में रखी हुई थी जिसे चोर मौका देखते ही झपटा मारकर फरार हो गये। पिड़ीत के लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। संबंधीत छानबीन की जा रही है।
Related Articles
Check Also
Close
-
रक्तदान कर बचायी एक महिला की जानNovember 24, 2021
-
विकास के सभी कार्य होंगे पूर्ण : प्रमोदFebruary 4, 2022
-
चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार मामले में पत्रकार पर केस दर्जNovember 6, 2021