औरंगाबाद। बिहार में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान में औरंगाबाद जिलें के बारूण प्रखंड के कई पंचायतों के बूथों पर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने के लिए सुबह से ही मतदाताओं की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान गांव की सरकार चुनने के लिए मतदाताओं में काफ़ी उत्साह व जोश नजर आया। अर्थात मतदान शुरू होने से पहले ही मतदाता पहुंच गए। पुलिस कर्मियों ने उन्हें कतार में लगवाया। हालांकि इस दौरान कहीं निर्धारित समय सुबह 7:00 बजे से तो, कहीं थोड़े विलंब से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन को पुलिस प्रशासन की सख्ती के चलते कहीं पालना होती नजर आई तो कहीं धज्जियां उड़ती नजर आई। हालांकि इन मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की काफी लंबी लाइन दिखी। चिलचिलाती धूप में भी मतादाता मतदान करने के लिए घंटों लाइनों में खड़े रहे और गांव की सरकार चुनने के लिए काफी उत्साहित दिखे।
Related Articles
Check Also
Close
-
गरीबों की मदद करना है सबसे बड़ा पुण्य : डॉ. प्रकाशNovember 11, 2021
-
‘हमारा स्वच्छ-सुंदर गांव’ अभियान शुरूSeptember 30, 2022
-
128 लिटर शराब बरामद, कारोबारी फरारJanuary 31, 2022
-
पंचायत समिति सदस्य का हुआ निधनSeptember 4, 2022