डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार को आठवें चरण का पंचायत चुनाव ओबरा प्रखंड में संपन्न हो गया सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिला। मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह का माहौल देखा गया मतदाताओं की लंबी लंबी कतारें सुबह से ही लगी हुई थी।
महिला मतदाताओं में भी उत्साह देखने को मिला प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी राजू कुमार ने बताया कि करीब 65% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
वही मतदान को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध देखा गया मतदान के दौरान औरंगाबाद डीएम सौरभ जोरवाल, एसपी कांतेष कुमार मिश्र, दाउदनगर एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह, पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार एवं सभी थाना के थानाध्यक्ष एवं पुलिसकर्मी समेत अन्य पदाधिकारियों ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
बुधवार को सुबह से ही महिला और पुरुष कतार व होकर मतदान करने के लिए देखें। ओबरा प्रखंड के 20 पंचायतों में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ।