औरंगाबाद। बिहार में पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान में औरंगाबाद जिलें के सदर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कहीं निर्धारित समय सुबह 7:00 बजे से तो, कहीं थोड़े विलंब से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई जिसमें मतदाताओं की उमड़ी भीड़। सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन को पुलिस प्रशासन की सख्ती के चलते कहीं पालना होती नजर आई तो कहीं धज्जियां उड़ती नजर आई। विभिन्न पदों पर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने के लिए सुबह से ही मतदाताओं की भारी भीड़ मतदान के लिए उमड़ी। लोगों में खासा उत्साह नजर आया। इसी क्रम में प्राप्त सूचना के आधार पर सदर प्रखंड के फेसर, जम्होर, इब्राहिमपुर, पोईवा, परसडीह, खैरा बिंद सहित कई अन्य पंचायतों में मतदान शुरू हुआ और अब तक लगभग 40% मतदान हो चुका है। इन मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की काफी लंबी लाइन दिखी। चिलचिलाती धूप में भी मतदान करने के लिए घंटों लाइनों में खड़े रहे और गांव की सरकार चुनने के लिए काफी उत्साह भी दिखे।