डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। दाउदनगर अनुमंडल के ओबरा एवं हसपुरा प्रखंडों में स्थित जिला परिषद क्षेत्रों के लिये सोमवार को 12 उम्मीदवारों द्वारा अनुमंडल कार्यालय में नामांकन दाखिल किया गया। ओबरा प्रखंड में स्थित तीन जिला परिषद क्षेत्रों से दो-दो उम्मीदवारों यानी छह उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। जबकि हसपुरा प्रखंड में स्थित दोनों जिला परिषद क्षेत्रों से कुल छह उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। क्षेत्र सं. तीन से चार व क्षेत्र सं. चार से दो उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। अनुमंडल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, ओबरा प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 14 से आशा देवी व स्वाति कुमारी, जिला परिषद क्षेत्र संख्या 15 से नीलू देवी व प्रतिमा गुप्ता, जिला परिषद क्षेत्र संख्या 16 से शैबा परवीन व शैलेश कुमार ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। हसपुरा प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या तीन से संगीता देवी, सलमा खातून, कुसुम देवी व आरजू परवीन तथा क्षेत्र संख्या चार से पुष्पलता देवी व ऋतु कुमारी ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है।