डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) मगध विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पार्ट वन की परीक्षा दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय में दो परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण आयोजित किया जा रहा है। दाउदनगर महिला महाविद्यालय में सोमवार को इकोनॉमिक्स परीक्षा का पेपर लिया गया, जिसमें दोनों पाली में 13 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे तथा 379 विद्यार्थी शामिल हुये। वहीं, भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीएड कॉलेज में परीक्षा में नौ विद्यार्थी अनुपस्थित रहे तथा 289 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल रहे। मुख्य द्वार पर ही सघन जांच-पड़ताल के बाद परीक्षार्थियों को अंदर प्रवेश करने दिया गया। महिला कॉलेज परीक्षा केंद्र पर दंडाधिकारी के रूप में महिला बाल पर्यवेक्षिका पुष्पा कुमारी तैनात रहीं। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण परीक्षा आयोजन किया जा रहा है जांच पड़ताल के आधार पर प्रवेश किया जा रहा है उसके बाद जांच पड़ताल के बाद अपने रोल नंबर के आधार पर बैठाया जा रहा है साथ ही साथ शांतिपूर्ण परीक्षा परीक्षार्थी दे रहे हैं। कदाचार मुक्त परीक्षा संचालित किया जा रहा है।