![](https://magadhheadlines.com/wp-content/uploads/2021/10/IMG-20211025-WA0047-1-780x470.jpg)
डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। दाउदनगर अनुमंडल के मुख्यालय के कादरी इंटर स्कूल में इंटरमीडिएट की सेंटअप परीक्षा सोमवार से शुरू हुई। विद्यार्थियों ने पहुंचकर परीक्षा में भाग लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के माध्यम से पहले ही प्रश्न पत्र उपलब्ध करा दिया गया था। 19 अक्टूबर से ही विभिन्न कॉलेजों एवं प्लस दो स्कूलों में इंटरमीडिएट की सेंट अप परीक्षा शुरू होनी थी। संस्था के प्राचार्य द्वारा सुविधानुसार सात नवंबर तक परीक्षा देने का निर्देश जारी किया गया था। पंचायत चुनाव को देखते हुये ऐसा निर्देश जारी किया गया था। इसके तहत कादरी इंटर स्कूल में सोमवार से इंटरमीडिएट की सेंटर 10 परीक्षा शुरू की गयी। पाहली पाली में मैथ की परीक्षा और दूसरी पाली में जोगरफी की परीक्षा ली गयी। प्रधानाध्यापिका राधा कुमारी ने बताया कि यह परीक्षा 30 नवंबर तक चलेगी। वहीं दूसरी ओर इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय में परीक्षा की शुरुआत की गई। जानकारी देते हुए कॉलेज के प्रचार पुष्पा कुमारी ने बताया कि शांतिपूर्ण परीक्षा लिया जा रहा है जांच पड़ताल के आधार पर छात्र-छात्राओं को प्रवेश किया जा रहा है एवं कदाचार मुक्त इंटरमीडिएट की परीक्षा की शुरुआत की गई है।