औरंगाबाद। ज़िला मुख्यालय के ओल्ड जी.टी.रोड स्थित शाखा पंजाब नैंशनल बैंक द्वारा एक पेंशन चौपाल का आयोजन किया गया। इस आयोजन में शाखा के लगभग 15 से अधिक पेंशन धारक उपस्थित थे। इस आयोजन का उद्देश्य बताते हुए शाखा के मुख्य प्रबंधक शिवराज रुद्रा ने कहा कि पंजाब नैशनल बैंक आपके जिले की अग्रणी बैंक है। इस नाते हमारी यह जिम्मेवारी है कि आप तक बैंक की हर योजना चाहे वह, बैंकिंग से संबंधित हो या पेंशनधारकों के लाभार्थ कोई या फ़िर अन्य जानकारी, भली भांति पहुंचाई जाए। इसलिए शाखा में कार्यरत हर अधिकारी एवं कर्मचारी को यह निदेश दिया गया है कि हर पेंशनधारक एवं बुजुर्ग को काउंटर पर खड़ा ना करते हुए प्रथम प्राथमिकता के आधार पर उन्हें सेवा प्रदान की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि आप किसी भी जानकारी या समस्या के लिए मुझसे किसी भी समय संपर्क कर सकते हैं। उनकी समस्या का शीघ्र निस्पादन सुनिश्चित किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित पेंशनधारकों को उनसे संबंधित जमा एवं ऋण योजनाओं की भी जानकारी दी। वहीं कहा कि आज पंजाब नैशनल बैंक द्वारा सबसे न्यूनतम दरों पर आवास, वाहन एवं अन्य ऋण उपलब्ध कराये जा रहें हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई पेंशन धारक अपनी मूल शाखा में जीवन प्रमाण-पत्र जमा नहीं करा पा रहे हैं तो, वे पंजाब नैशनल बैंक की अन्य किसी भी शाखा में इसे जमा कर सकते हैं और साथ ही जीवन प्रमाण सॉफ्टवेयर के माध्यम से बायोमेट्रिक के उपयोग के माध्यम से भी अपनी जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। इस अवसर पर चौपाल की अध्यक्षता करने पंजाब नैशनल बैंक के औरंगाबाद मंडल कार्यालय के मुख्य प्रबंधक हृद्येश कुमार सिंह ने पेंशनधारकों को सूचित करते हुए बताया कि आप हमारे लिए काफ़ी महत्वपूर्ण हैं। केवल बैंकिंग सेवा ही नहीं बल्कि आपके स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी हमारी सामाजिक जिम्मेवारी है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि आपका परिवार, मित्र या पेंशनर समाज किसी को भी अगर किसी भी प्रकार की बैंकिंग सहायता की आवश्यकता हो तो हम उसका स्वागत करते हैं। आप हमारे शाखा प्रबंधक से संपर्क करें और समाधान पाएं। उन्होंने यह सूचित किया कि सरकार द्वारा समय-समय पर आपके लिए कई लाभप्रद योजनाएं लागू की जाती हैं जिसकी जानकारी बैंक द्वारा आपतक पहुंचाई जाती है। हमारे मंडल कार्यालय में आपकी सेवा के लिए एक विभाग भी क्रियान्वित है जिसकी देखरेख अधिकारी अमित कुमार द्वारा की जाती है। उन्होंने पेंशनधारकों को बैंक के थर्ड पार्टी प्रोडक्ट्स की भी जानकारी दी जैसे, मेट लाईफ, मेट सुरक्षा, पीएनबी केयर हेल्थ इंश्योरेंस योजना आदि। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि आप अपने जमा के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी ख्याल रखें इसलिए पीएनबी केयर हेल्थ इंश्योरेंस बहुत ही न्यूनतम प्रीमीयम में बेहतर कैशलेश की सुविधा आपको देता है। वहीं इस दौरान सभी पेंशनधारकों ने आयोजन का प्रशंसा की।
Related Articles
Check Also
Close
-
डायन-ओझा के विवाद में समझौता करने गई पुलिस पर पथराव के दो आरोपी गए जेलSeptember 6, 2021
-
धूमधाम से मनाई गई विश्व हिंदी दिवस की 16 वीं वर्षगांठJanuary 10, 2022
-
बिजली चोरी मामले में तीन लोगों पर जुर्माना, प्राथमिकी दर्जApril 19, 2022