
मगध हेडलाइंस : औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले में कोरोना महामारी को मात देने के लिए चलाई जा रही टीकाकरण अभियान में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा दुर्गम इलाकों में दर्जनों किलोमीटर पैदल चल कर टीकाकरण एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। इस दौरान लोगों को टीकाकरण के साथ साथ बूस्टर डोज भी प्रदान किया जा रहा है। वहीं विभिन्न जगहों पर 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के आयु वर्ग के किशोर व किशोरियों को भी कोरोना का टीका देने के लिए शिविर आयोजित किया जा रहा है जिसके परिणाम स्वरूप टीकाकरण के कारण ज़िले में कोरोना की बेकाबू रफ्तार पर काफी हद तक काबू पाया गया है। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ कुमार वीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए टीका बेहद जरूरी है। कोरोना से बचाव के लिए टीका लेने के साथ-साथ जरूरी गाइडलाइंस का भी ख्याल रखने की उन्होंने लोगों से अपील की है।






