
औरंगाबाद। जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा द्वारा संयुक्त रुप से बभंडी स्थित प्लेस ऑफ सेफ्टी का इंस्पेक्शन किया गया। इस दौरान जिला पदाधिकारी ने प्लेस ऑफ सेफ्टी में विधि विरुद्ध किशोरों को दी जा रही सभी सुविधाओं की जांच परख की। बंदियों को दिए जा रहे भोजन का जायजा लिया तथा सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी द्वारा निर्माणाधीन वृहत आश्रय गृह का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए। गौरतलब हो कि इस वृहत आश्रय गृह का निर्माण मुख्यमंत्री बाल विकास योजना के अंतर्गत किया जा रहा है जिसकी आवासन क्षमता 200 की है। जिसका निर्माण कार्य 26 नवंबर 2021 को प्रारंभ किया गया था एवं करीब डेढ़ साल में इसे पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा, सिविल सर्जन डा कुमार वीरेंद्र प्रसाद, सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई अमृत ओझा, डीएसपी मुख्यालय नभ वैभव, बाल संरक्षण पदाधिकारी विक्रमादित्य पोल एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।







