औरंगाबाद। विद्युत चोरी के खिलाफ विभाग द्वारा चलाएं जा रहें सघन छापेमारी अभियान में पकड़े गये तीन लोगों के खिलाफ़ देव थाना में प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन सपर्पित किया गया है। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि विद्युत आपूर्ति शाखा देव कनीय अभियंता सचिन कुमार द्वारा चोरी के संबंध में मुकदमा दर्ज करने हेतु आवेदन समर्पित किया गया है जिसमें उन्होंने बताया कि अवैध रूप से विद्युत चोरी करते पकड़े गये तीन लोगों के खिलाफ जुर्माना लगाया गया हैं जिसमें आनंदपुरा गांव निवासी राजकुमार प्रजापत पर 8290 रूपये, रामा प्रजापत पर 5975 रूपये एवं कुम्हार बिगहा निवासी लक्षुमण प्रसाद पर 22152 रूपये जुर्माना लगाया गया। वहीं मामले में इन सभी के विरुद्ध चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके बाद छानबीन कर कार्यवाई की जाएंगी।
Related Articles
Check Also
Close
-
जनता दरबार लगाकर सुनी समस्याJanuary 22, 2022
-
सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की दर्दनाक मौतFebruary 15, 2022
-
छठ व्रतियों के बीच निशुल्क चाय का किया गया वितरणNovember 11, 2021







