
औरंगाबाद। दो चोरी की बाइक के साथ दो युवकों को माली थाना की पुलिस ने धर दबोचा है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि संदेह के आधार पर दो बाइक सवारों को चरण व सिरीस सड़क पर रोककर पुछ ताछ की गई तो ये दोनों स्पष्ट जवाब नहीं दे सके और ना ही संबंधित कागजात दिखा सकें जिसमें पुछ ताछ के क्रम में चोरी की बाइक दोनों युवकों ने स्वीकार किया है। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर थाना लाया गया है जिनकी पहचान नरारी कलां थाना अंतर्गत नसीब बिगहा निवासी गुड्डू कुमार एवं तेंदुआ हेबत निवासी सोनू कुमार के रूप में की गई हैं। इस दौरान जब्त बाइक धिरी बिगहा एवं बैरिया गांव का है। वहीं इसके बाद दोनों गिरफ्तार युवकों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।







