अप्रत्याशित रूप से बढ़ी महंगाई को सरकार अभिलंब वापस ले: समदर्शी
रफीगंज (औरंगाबाद) : डीजल पेट्रोल एवं गैस की बेतहाशा बढ़ते मूल्यों के विरोध में जाप कार्यकर्ताओं ने पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पूरी का शव यात्रा पार्टी के प्रदेश महासचिव संदीप सिंह समदर्शी के नेतृत्व में निकाला गया तथा बस स्टैंड के समीप पुतला फूंका गया। शव यात्रा पार्टी कार्यालय से कासमा रोड होते हुए एस एच 68 (बस स्टैंड) के चौराहा पर पहुंची। इस दौरान कार्यकर्ता ने पुतला लिए केंद्र सरकार होश में आओ, गैस, डीजल-पेट्रोल की क़ीमतें कम करो सहित विभिन्न नारे लगा रहे। प्रदेश महासचिव संदीप सिंह समदर्शी ने बताया कि पेट्रोल एवं डीजल के मूल्य में 1 सप्ताह के अंदर चार बार वृद्धि की गई है जिसके विरोध में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के निर्देशानुसार रविवार को पेट्रोलियम मंत्री का राज्यव्यापी पुतला दहन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया था। श्री समदर्शी ने कहा कि भाजपा जब विपक्ष में थी तब पेट्रोल डीजल एवं गैस की कीमत इतना नहीं था फिर भी महंगाई की हंगामा करती थी, अब जब सत्ता में हैं तो कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। आज भाजपा अपने किये वायदे से क्यो मुकर रही हैं, दो करोड़ प्रत्येक वर्ष युवाओं की नौकरियों का क्या हुआ। वहीं आज किसान की स्थिति छिपी हुई नही है। इस सरकार में शिक्षा, स्वास्थ, रोजगार सभी चौपट हो गया। आज युवा सरकार से सड़क पर उतर कर जवाब मांग रही है जिसमें हमारा भी मांग है कि अप्रत्याशित रूप से वृद्धि मंगाई को सरकार अभिलंब वापस ले। नही तो यह विरोध जारी रहेगा। इस मौके पर तत्कालीन प्रखण्ड अध्यक्ष अरविंद कुमार भगत, कृष्णा यादव, सुरेन्द्र कुमार सिंह, शिवनंदन सिंह, जेठन यादव, मो० हसीब, मो. रागिब, मो. इम्तियाज, सरयू चौधरी, मुन्ना कुमार, अवधेश कुमार, अनिल कुमार, संजय कुमार, सुनील भगत, छात्र नेता कुन्दन कुमार, आनंद कुमार, ललन कुमार, प्रिंस कुमार, राजू कुमार कार्यालय सचिव सुभाष राय सहित अन्य लोग मौजूद रहें।