औरंगाबाद। विद्युत आपूर्ति प्रशाखा देव कनीय विद्युत अभियंता सचिन कुमार के निर्देशन में विद्युत चोरी के विरुद्ध की गई छापेमारी में दो व्यक्तियों को अवैध रूप से टोका फसाकर विद्युत चोरी करते पकड़े गये हैं जिनके विरुद्ध 89545 रूपये जुर्माना लगाया गया है। वहीं मामले में कनीय विद्युत अभियंता द्वारा कार्यवाई हेतु देव थाना में आवेदन समर्पित किया गया है।
इधर जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि विद्युत विभाग की टीम द्वारा देव सूर्य मंदिर लाल चौक एवं देव बाजार के पास की गई छापेमारी के दौरान अवैध रूप से विद्युत चोरी करते चंदन कुमार गुप्ता को 61625 रूपये एवं लक्ष्मी नारायण गुप्ता को 27920 रूपये जुर्माना लगाया गया है। वहीं इस संबंध में दोनों के विरुद्ध कनीय विद्युत अभियंता द्वारा मुकदमा दर्ज करने हेतु आवेदन समर्पित किया गया। वहीं मामले में जुर्माना की शशि भुगतान नहीं करने पर आगे कार्यवाई की जाएंगी।