
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। ट्रैक्टर से बैट्री चोरी के आरोप में एक युवक को हसपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. पकड़ा गया अभियुक्त रसूलपुर गांव निवासी आदर्श पटेल हैं. अभियुक्त के विरूद्ध थाना क्षेत्र के धमनी गांव निवासी राकेश कुमार ने ट्रैक्टर से बैट्री चोरी का मुक़दमा दर्ज करवाया था जिसमें यह गुरूवार को पकड़ा गया. इसके बाद उसके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष अजय शंकर ने बताया कि ट्रैक्टर से बैट्री चोरी के आरोप में अभियुक्त के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करवाया गया था जिसमें सूचक ने बताया कि उसका ट्रैक्टर घर के आगे खड़ी थी जिसमें बुधवार की रात्रि अभियुक्त ने ट्रैक्टर से बैट्री की चोरी की वारदात को अंजाम दिया जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफतार कर लिया. इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।