
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। पुलिस को कार से टक्कर मारकर भागने वाले तीन शराब तस्करों को कुटुंबा पुलिस ने गुरूवार को गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गए अभियुक्तों में थाना क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी राहुल सिंह एवं दीपक कुमार सिंह तथा गोड़ीयारपुर गांव निवासी श्याम कुमार शमिल हैं. जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष बलवंत सिंह एवं सिपाही विजय कुमार सिंह मंगलवार की अहले सुबह सूचना के आधार पर शराब तस्करों को पकड़े के लिए बाइक से निकले थे. इसी क्रम में सिमरी – टंडवा सड़क पर इन शराब तस्करों ने खुद को फसता देख थानाध्यक्ष की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी थीं जिसमें थानाध्यक्ष एवं सिपाही को गंभीर चोटे आई है जिनका इलाज फिलहाल बनारस में चल रहा हैं. इस घटना के बाद तस्करों की धर पकड़ को लेकर पुलिस विभिन्न जगहों पर छापेमारी की जिसमें ये सभी पकड़े गए. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब की छापेमारी में गई पुलिस पर हमले के तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद उसके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया।