
औरंगाबाद। नाबालिग लड़की से शादी मामले में तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह मामला जम्होर थाना अंतर्गत रामपुर गांव की हैं। जहां 16 वर्षीय एक नाबालिक लड़की रानी कुमारी की विवाह दाउदनगर थाना अंतर्गत जमुआवा गांव में कर दी गई है जिसका विरोध करते हुए नाबालिग की बड़ी बहन सद्दीपुर गांव की रहने वाली रेणु देवी ने तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया जिसमें उसकी नानी सुमित्रा देवी, मामा बैकुंठ प्रजापति एवं नाबालिग के जेठ सतीश प्रजापति शामिल हैं। वहीं इनके विरुद्ध संबधित मामलों में मुकदमा दर्ज़ कर जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि नाबालिग लड़की की बड़ी बहन ने दर्ज़ एफआईआर में बताया कि उसकी छोटी बहन नानी के पास रामपुर गांव में रहती थी जिसमें इन लोगों ने 16 वर्ष की उम्र में ही उसकी शादी कर दी। वहीं इसके बाद आरोप की छानबीन में पहुंची पुलिस ने मामले को सत्य पाया। इसके बाद मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया जिनसे आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि नाबालिग का विवाह कानूनन अपराध है। किसी व्यक्ति को ऐसा करते पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएंगी।