
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। पैथू थाना की पुलिस द्वारा गई छापेमारी में एक ट्रैक्टर से 79.5 लीटर देसी शराब बरामद किया गया। जबकि चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि तेमुड़ा गांव के समीप पुलिस को देखकर एक ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। इसके बाद ट्रैक्टर की तलाशी ली गई जिसमें 300 एमएल के 265 बोतल कुल 79.5 लीटर लैला कंपनी की देसी शराब बरामद किया गया। वहीं जब्त ट्रैक्टर के आधार पर मामला दर्ज कर चालक एवं मालिक की छानबीन की जा रही है।







