
औरंगाबाद। देव थाना की पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में 285.6 लीटर देसी शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। साथी ही दो ऑटो तथा एक बाइक भी जब्त किया गया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे ने बताया कि गड़रिया स्थान पर की गई छापेमारी में 285.6 देसी शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान सलैया थाना अंतर्गत निवासी सुरेंद्र सांव एवं गया ज़िले के आमस थाना अंतर्गत निवासी शैलेंद्र कुमार के रूप में की गई है। इनके पास से दो ऑटो तथा एक बाइक भी बरामद किया गया है। उसके बाद इनके विरूद्ध मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष की माने तो इस जद में जो भी पकड़े जाएंगे उनके विरुद्ध ना सिर्फ कार्यवाई की जाएंगी बल्कि उनकी सम्पत्ति भी जब्त की जाएंगी।