
अंबा (औरंगाबाद)। एसपी के निर्देश पर विभिन्न अपराधों में फरार अपराध कर्मियों की धर पकड़ को लेकर चलाएं जा रहे विषेश अभियान के फलस्वरूप सिमरा थाना की पुलिस द्वारा दो वारंटी एवं एक शराबी को गिरफ़्तार किया गया है। पकड़े गए वारंटी की पहचान चौरहा गांव निवासी राजेश्वर सिंह एवं अरूण सिंह तथा शराबी दुर्गा सिंह के रूप में हुई है। वारंटी पीछले काफ़ी दिनों से फरार चल रहे थे जिसमें न्यायलय के निर्देशानुसार ये दोनों पकड़े गए। वहीं इसके बाद इन तीनों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि न्यायालय के निर्देशानुसार दो वारंटी को गिरफ़्तार किया गया है। इनके खिलाफ पुर्व में न्यायालय द्वारा वारंट निर्गत किया गया था जिनका पीछले काफ़ी दिनों से छानबीन की जा रही थी। इसी क्रम में पकड़े गए जिनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिए गए। इनके अलावा शराब सेवन कर हंगामा करते एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।







