औरंगाबाद। अखिल भारतीय तेली महासभा बिहार प्रदेश के सदस्यों ने सहरसा जिले के बैजनाथपुर ओपी क्षेत्र के खजूरी पंचायत के मुखिया रंजीत साहू को अपराधी द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ राम बहादुर प्रसाद गुप्ता ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि मैं इस घटना की भर्त्सना करता हूं एवं सरकार से मांग करता हूं कि जनप्रतिनिधियों को सुरक्षा दी जाए। वैश्य समाज से जुड़े जनप्रतिनिधियों, व्यवसायियों अथवा राजनैतिक पद पर आसीन साहू समाज के लोगों को जानबूझकर टारगेट बना कर हत्या किया जा रहा है। वैश्य समाज के मंत्री हो अथवा उपमुख्यमंत्री इस तरह के घटना पर कोई भी संज्ञान लेने वाला नहीं है।इस संदर्भ में अभी तक किसी मंत्री, सांसद अथवा विधायक ने सदन में आवाज नहीं उठाई है। यदि इस तरह की घटना दूसरे समाज में होती तो लोग सरकार की नींद हराम कर देते लेकिन बेचारा वैश्य समाज की कोई सुनने वाला नहीं है।हाल ही में पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने जनप्रतिनिधियों को अंगरक्षक एवं आर्म्स का लाइसेंस देने की बात कही थी लेकिन उस पर अभी तक अमल नहीं किया जा सका है। चुनाव के समय समाज को तरह-तरह का सब्जबाग दिखाया जाता है लेकिन जब समाज के अस्मिता पर आंच आ जाता है तो कोई देखने सुनने वाला नहीं मिलता है। यदि समय रहते समाज के सुरक्षा के लिए कोई ठोस पहल नहीं किया गया तो समाज के लोग बाध्य होकर पूरे राज्य में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने के लिए उतारु होंगे।प्रदेश युवा अध्यक्ष संदीप कुमार, पिंटू साहू, वैशाली जिलाध्यक्ष ललन साहू, डॉ रामाधार साहू, रौशन कुमार साहू, अभिषेक कुमार, पंकज कुमार, नीरज कुमार, अमित कुमार, बैजू कुमार सभी ने इस घटना की कड़ी निंदा की और मांग किया कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सजा दी जाएं।
Related Articles
Check Also
Close
-
उपभोक्ताओं ने डीलर पर लगाया मनमानी का आरोपMay 2, 2022
-
किसानों ने खाद की किल्लत को लेकर किया सड़क जामSeptember 20, 2021
-
बच्चों के विवाद में हुई मारपीट, पांच घायलMay 17, 2022