औरंगाबाद। देव छठ मेले में छिनतई करते पकड़े गये तीन लोगों को स्थानिय लोगों ने देव थाना की पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया जिनकी पहचान पूर्वी चंपारण ज़िले के गमहरिया निवासी विजय शाह, बेतिया ज़िले के थाना गौनहा अंतर्गत अहरार पीपरा निवासी पुरण कुमार एवं नेपाल-जिला परसा, थाना पोखरिया अंतर्गत वीरगंज निवासी प्रवीण कुमार गुप्ता के रूप में की गई है।
जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे ने बताया कि इन तीनों को देव छठ मेले से छिनतई के मामले में गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 1180 रुपये बरामद किये गये है। वहीं इनके विरुद्ध मामला दर्ज कर अग्रीम कार्यवाई की जा रही है।