औरंगाबाद। नशाखोरों के खिलाफ़ चलाएं जा रहे जांच अभियान में मुफसील थाना की पुलिस द्वारा देर शाम चतरा मोड़ से वाहन जांच के दौरान एक बोलेरों वाहन को रूकने का इशारा किया गया तो, चालक वाहन खड़ी कर रात की अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इधर वाहन की तालाशी में 50 पेटी टनाका देसी शराब बरामद किया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि शराब के खिलाफ़ चालाएं जा रहे कारोबारियों की धर पकड़ अभियान में उस मोड़ से एक बोलेरों से 375 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है। जबकि चालक मौके से फरार हो गया। वहीं मामले में अज्ञात व्यक्ति के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। वहीं अन्य मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब सेवन के मामले में तीन व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया जिनकी पहचान करियांवा गांव निवासी कन्हाई राम व जितेन्द्र राम के अलावा चमरडीहा गांव निवासी अजय कुमार के रूप में की गयी है। इन तीनों के स्वास्थ जांच में शराब पीने की पुष्टि की गयी है। वहीं इस दौरान जितेंन्द्र कुमार के पास से एक लीटर देसी शराब भी बरामद किया है। इन सभी के विरुद्ध 314/21 में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
Related Articles
Check Also
Close
-
बिहार प्रदेश वार्ड व पंच सदस्य संघ की हुई बैठकFebruary 15, 2022